राष्ट्रीय

एक्स पर मासिक शुल्‍क की खबरों के बाद डोरसी के ब्लूस्काई पर यूजर बढ़े
23-Sep-2023 12:14 PM
एक्स पर मासिक शुल्‍क की खबरों के बाद डोरसी के ब्लूस्काई पर यूजर बढ़े

नई दिल्ली, 23 सितंबर । एलन मस्क द्वारा जल्द ही सभी एक्स यूजर्स से मासिक शुल्क लेने की घोषणा के बाद जैक डोर्सी समर्थित सोशल मीडिया नेटवर्क ब्लूस्काई में नए यूजर्स के साइन-अप में वृद्धि देखी गई।

इस सप्ताह की शुरुआत में मस्क की घोषणा का उल्टा असर हुआ क्योंकि ब्लूस्काई पर दैनिक सक्रिय यूजर्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एनालिटिक्स फर्म सिमिलरवेब के आंकड़ों के अनुसार, मस्क की घोषणा के दिन ब्लूस्काई के एंड्रॉइड ऐप पर प्रतिदिन पांच लाख सक्रिय यूजर थे और इसका वेब ट्रैफ़िक और भी अधिक बढ़ गया।

एंड्रॉइड पर, ब्लूस्काई के लिए दैनिक सक्रिय यूजर्स में 20.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की घोषणा के बाद ब्लूस्काई को एक दिन में 53,585 लोगों ने साइनअप किया जो प्लेटफॉर्म के लगभग 11.3 लाख यूजर्स का पांच प्रतिशत है।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ लाइव-स्ट्रीम बातचीत में, एक्स के मालिक ने यह विचार रखा कि सोशल नेटवर्क अब एक मुफ्त साइट नहीं रह सकता है।

मस्क ने कहा, "बॉट्स की विशाल सेना का मुकाबला करने का यही एकमात्र तरीका है जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं।" (आईएएनएस)। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news