ताजा खबर

लीबिया में फंसे 17 भारतीय छुड़ाए गए, हो रही है वतन वापसी
20-Aug-2023 1:47 PM
लीबिया में फंसे 17 भारतीय छुड़ाए गए, हो रही है वतन वापसी

अभिनव गोयल

बीते छह महीनों से लीबिया में फंसे 17 भारतीयों को त्रिपोली की जेल से रिहा कराकर भारत लाया जा रहा है.

इनमें ज़्यादातर लड़के पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. आज यानी रविवार की रात ये सभी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे.

भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के काम में जुटे राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि ये लड़के ट्रैवल एजेंटों की जाल में फंस गए थे और अवैध तरीक़े से इटली जा रहे थे.

उन्होंने बताया, "इटली पहुंचने से पहले ही लड़के लीबिया में माफ़िया के पास फंस गए. इनमें से एक लड़के ने हमसे संपर्क किया, जिसके बाद हम इनके संपर्क में आए. क़रीब तीन महीनों की मेहनत के बाद ये संभव हो पाया है कि लड़कों की वतन वापसी हो रही है."

विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास की मदद से लड़कों के सफ़ेद पासपोर्ट बनवाए गए, जिसके बाद टिकटें बुक हुई.

इससे पहले भी राज्यसभा सांसद साहनी ने ओमान में फंसी पंजाब की लड़कियों की वतन वापसी करवाई थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news