कारोबार
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अधिकारियों ने ली आतंकवाद विरोधी शपथ
20-May-2023 2:27 PM
बिलासपुर, 20 मई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में आज आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आज दिनांक 19 मई, 2023 को प्रात: 11.00 बजे श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मुख्यालय प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद एवं हिंसा के विरोध की शपथ दिलायी ।
इस अवसर पर श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद एवं हिंसा का विरोध करने एवं सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव कायम रखने एवं विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलाई।
आतंकवाद विरोधी दिवस शपथ के दौरान प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित मुख्यालय के सभी विभागों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।