कारोबार

एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल द्वारा दिव्यांगो को ट्राईसाइकल और व्हीलचेयर वितरण
19-May-2023 2:17 PM
एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल द्वारा दिव्यांगो  को ट्राईसाइकल और व्हीलचेयर वितरण

बिलासपुर, 19 मई। एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित वसंत क्लब में 18 मई 2023 को श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावाधान  एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित वसंत क्लब में 18 मई 2023 को श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान में ट्राईसाइकिल व व्हील चेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बी. मीणा रहीं जो कि माननीय सचिव कोयला श्री अमृत लाल मीणा के साथ एसईसीएल प्रवास पर उपस्थित हुई। इस मौके पर श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा की गरिमामीय उपस्थिरही। 

विदित हो कि श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल में कार्यरत अधिकारियों की सहधर्मणियों की स्वैच्छिक पंजीकृत संस्था है जो कि वर्ष पर्यन्त विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी गतिविधियों का संचालन करती रहती हैं जिसमें अनाथालय, वृद्धा आश्रम को सहयोग, महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई-बुनाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर कोर्स, ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ का संचालन आदि कार्य शामिल है। श्रद्धा महिला मण्डल के तत्वावधान में एसईसीएल के 13 क्षेत्रों में महिला समितियाँ भी कार्यरत हैं। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती बी. मीणा ने कहा कि दिव्यांगों को दी जा रही यह सहायता मानवता का अनुपम उदाहरण है। श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मण्डल ने कहा कि हमें खुशी है कि माननीया श्रीमती बी. मीणा भाभीजी के हाथों से हमारी टीम को यह जनसहयोग का कार्य करने का मौका मिला है। इस अवसर पर कुल 21 लाभार्थियों को ट्राईसाईकल व व्हीलचेयर का वितरण किया गया, जिमसें से 15 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वहीं 6 लोगों को व्हीलचेयर प्रदान किए गए । लाभार्थियों की सूची समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से प्रदत्त की गयी थी। 

इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षागण श्रीमती रीता पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती शारदा आचार्या सहित श्रद्धा महिला मण्डल की सदस्याएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news