कारोबार

व्हीलचेयर क्रिकेटरों के साथ दोस्ताना मैच, वायआई ने दिया समावेशिता और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा
23-Mar-2023 1:20 PM
व्हीलचेयर क्रिकेटरों के साथ दोस्ताना मैच, वायआई ने दिया समावेशिता और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा

समाज के सभी तबकों को विकास की मूल धारा में लाने के लिए समर्पित रहेगा यह वर्ष

रायपुर, 23 मार्च। वायआई रायपुर के एक्सेसिबिलिटी और स्पोर्ट्स वर्टिकल ने 19 मार्च को इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन और वायआई रायपुर के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया। खेल में दोनों टीमों के श्रेष्ठ खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जो खेल भावना और जज़्बे के साथ खेला गया।

चेयरपर्सन आलोक अग्रवाल ने बताया कि पहला मैच वायआई रायपुर टीम ने जीता। दूसरा मैच मिक्स टीम के रूप में खेला गया, जिसमें प्रत्येक टीम में वायआई रायपुर के 5-6 खिलाड़ी और व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के 5-6 खिलाड़ी शामिल थे। मैच के दौरान, भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के व्हीलचेयर खिलाड़ी, कौशलेश्वर ठाकुर ने मैच का सर्वश्रेष्ठ कैच लिया।

जबकि किशन रावत (व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी) को खेल के सर्वश्रेष्ठ सिक्स-हिटर, और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया। भारतीय व्हीलचेयर टीम के उप-कप्तान सुनील राव मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। इस आयोजन का उद्देश्य समावेशिता को बढ़ावा देना, और सामान्य जनों को डिफरेंटली-एबल्ड व्यक्तियों के प्रति अधिक सहानुभूति रखने के लिए प्रोत्साहित करना था, जो राष्ट्रीय विषय हम - हम एक साथ हैं को दर्शाते हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि मैच की सराहना आईएएस भुवनेश यादव, कमिश्नर - निशक्तजन, छत्तीसगढ़ ने की। उन्होंने समुदायों में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए वायआई रायपुर के प्रयासों की सराहना की। श्री यादव ने व्हीलचेयर खिलाडिय़ों की ज़रूरतों को पूरा करने, विचार करने का भी वादा किया।

समावेशिता को बढ़ावा देने के अलावा, वायआई रायपुर शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरणीय स्थिरता सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। संगठन मासूम नामक एक परियोजना चला रहा है, जिसका उद्देश्य सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श पर सत्र लेकर, और इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देकर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना शामिल है।


अन्य पोस्ट