ताजा खबर

नीतू घनघस ने विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एक पदक किया पक्का
22-Mar-2023 4:10 PM
नीतू घनघस ने विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एक पदक किया पक्का

नई दिल्ली, 22 मार्च । भारत की नीतू घनघस ने महिलाओं की विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है.

उन्होंने जापान की मदोका वाडा को हराकर 48 किलोग्राम वर्ग के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.

नीतू शुरू से ही इतनी आक्रामक और विरोधी खिलाड़ी पर इतनी हावी थी कि रेफ़री को दूसरे राउंड में मैच रोकना पड़ा.

ये चैम्पियनशिप दिल्ली में चल रही है.

भारत की नीतू के अलावा सात अन्य महिला बॉक्सर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँची हैं.

नीतू घनघस राष्ट्रमंडल खेलों में भी चैम्पियन रह चुकी हैं.

विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में नीतू के तीनों मुक़ाबले बीच में ही रोकने पड़े. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट