ताजा खबर
नवा रायपुर के सभी दफ्तर 23 को खुले रहेंगे
21-Mar-2023 6:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 मार्च। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने चेट्रीचंड महोत्सव 23 मार्च के दिन नगरीय क्षेत्र में सामान्य अवकाश का ऐलान किया है। इसका आशय नवा रायपुर के मंत्रालय, संचालनालय, पीएचक्यू के साथ ही वहां स्थित अन्य दफ्तर खुले रहेंगे। यह छुट्टी केवल नगर निगम और पालिका क्षेत्रों में ही रहेगी। वहीं स्कूलों को लेकर विभाग ने पृथक से आदेश जारी किया है।शहरी क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में छुट्टियां नहीं रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने आदेश जारी किया है कि सभी स्कूलों में 23 मार्च को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत होंगी। शेष के लिए 23 मार्च को चेट्रीचंड की छुट्टी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे