कारोबार

कैट ने मनाया गणतंत्र दिवस
29-Jan-2023 12:54 PM
कैट ने मनाया गणतंत्र दिवस

रायपुर, 29 जनवरी।  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 74वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया । 74वॉ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अथिति कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी थे।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि आज हम 74वॉ गण्तंत्र दिवस मना रहे। श्री पारवानी ने कैट सी.जी. चैप्टर के सभी पदाधिकारियों, ईकाई प्रभारी एवं सभी सदस्यों सहित प्रदेश की जनता को 74वॉ गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए दी।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रभारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह जी ने सर्वप्रथम भारत माता के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया एवं पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के नारे लगाये गये। श्री जैन एवं श्री सिंह जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों  एवं व्यापारियों को 74वॉ गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए दी।


अन्य पोस्ट