कारोबार

देवेंद्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय अब संत गोबिंदराम शदाणी जी के नाम पर
02-Dec-2022 2:42 PM
 देवेंद्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय  अब संत गोबिंदराम शदाणी जी के नाम पर

रायपुर, 2 दिसंबर।  देवेंद्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय का नामकरण अब परम पूज्य ब्रह्मलीन संत गोबिंदराम शदाणी जी के नाम से जाना जाएगा।  भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महासचिव सतीश छुगानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक नैनवानी के नेतृत्व में , प्रदेश शासन से परम पूज्य नवम ज्योत संत श्री युधिष्ठिर लाल जी के आशीर्वाद के साथ, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा  के माध्यम से शहर के एक मात्र सिंधी कन्या महाविद्यालय का नामकरण परम पूज्य ब्रह्मलीन संत गोबिंदराम शदाणी जी की स्मृति में उनके नाम पर रखें जाने का प्रस्ताव गत 22 फरवरी 2022 को रखा गया था।
 समाज की भावना के अनुरूप उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने इस कार्य पर अपनी पूर्ण सहमति देते हुए हैं हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। तत्पश्चात विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर  01/12/2022 को सभी शासकीय दस्तावेजों में महाविद्यालय का नाम पूज्य ब्रह्मलीन संत गोबिंदराम शदाणी जी के नाम से दर्ज किए जाने का आदेश सचिव उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया।
 इस आदेश के पश्चात सिंधी समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है तथा भारतीय सिंधु सभा व शदाणी सेवा समिति द्वारा भी खुशी जाहिर करते हुए जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी के धन्यवाद स्वरूप सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही।  श्री कुलदीप जुनेजा ने कहा कि जल्द ही वे इस कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज बनाए जाने के विषय पर भी शासन से चर्चा करेंगे। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवानंद शर्मा , अशोक मखीजा, महेश दरयानी, सचिव अशोक पंजवानी, प्रहलाद शादीजा , संगठन सचिव लद्धाराम नैनवानी, प्रताप पोपटानी , टीकम नागवानी, अशोक मलानी, रोहित बजाज आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन व उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा का आभार व्यक्त किया।

 


अन्य पोस्ट