ताजा खबर

भानुप्रतापपुर का मैदान छोड़ राहुल के पीछे भाग रही कांग्रेस- केदार
27-Nov-2022 6:14 PM
भानुप्रतापपुर का मैदान छोड़ राहुल के पीछे भाग रही कांग्रेस- केदार

रायपुर, 27 नवम्बर। छत्तीसगढ़ भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रियों और कांग्रेस के तमाम नेताओं  के राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने  पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कि भूपेश बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा और जनता की नाराजगी के कारण यहां से कन्नी काट लेने वाले शहजादे की कदमबोसी के लिए कांग्रेस और उसकी सरकार इसलिए  दीगर राज्यों में जा रही है क्योंकि यहां जनता का सामना नहीं कर पा रही। वरना कांग्रेस के नेता भानुप्रतापपुर छोड़कर यहां वहां मुंह नहीं छुपा रहे होते।

 कश्यप ने कहा कि  कांग्रेस की सरकार ने 4 साल में भानुप्रतापपुर में एक भी काम नहीं किया। नाराज जनता इनके मंत्रियों के सामने भूपेश बघेल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रही है। 
 कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने आदिवासियों का आरक्षण सुनियोजित तरीके से छिनवाया है। इससे आदिवासी समाज कांग्रेस को सबक सिखाने तैयार है। इससे घबराकर कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हाथ खड़े कर दिए हैं। राहुल की यात्रा तो एक बहाना है


अन्य पोस्ट