खेल

बुमराह बाहर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सिरीज़ में मोहम्मद सिराज को मिली जगह
30-Sep-2022 12:03 PM
बुमराह बाहर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सिरीज़ में मोहम्मद सिराज को मिली जगह

 

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली जा रही टी20 सिरीज में मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है.

बीसीसीआई के मुताबिक, बुमराह को पीठ दर्द की शिकायत थी जिसके बाद वो इस सिरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सिरीज़ के बाद भारतीय टीम टी20 विश्वकप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी.

दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया पहला मैच भारत ने आठ विकेट से जीत लिया था. इस सिरीज का दूसरा मैच रविवार, दो अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा और तीसरा मैच इंदौर में चार अक्टूबर को खेला जाएगा.

इस सिरीज़ में अब भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर. अश्विन, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शहबाज़ अहमद और मोहम्मद सिराज होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट