खेल

टेनिस खिलाड़ी अल्काराज़ ने जोकोविच को हराकर यूएस ओपन फ़ाइनल में जगह बनाई
06-Sep-2025 9:00 AM
टेनिस खिलाड़ी अल्काराज़ ने जोकोविच को हराकर यूएस ओपन फ़ाइनल में जगह बनाई

दुनिया में नंबर दो के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ ने 38 साल के नोवाक जोकोविच को हराकर एक बार फिर यूएस ओपन के फ़ाइनल में जगह बना ली है.

22 साल के स्पेनिश युवा खिलाड़ी अल्काराज़ ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच को कड़ी टक्कर देते हुए 6-4, 7-6 (7-4), 6-2 स्कोर से जीत दर्ज की.

पहले दो सेट बेहद कड़े रहे, लेकिन तीसरे सेट की शुरुआत में ही सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच थकान से जूझने लगे और खेल का फ़ासला बढ़ गया.

मैच के बाद जोकोविच नेट के पास आकर अल्काराज़ को बधाई देते दिखे.

2022 के चैंपियन अल्काराज़ अब रविवार के फ़ाइनल में इटली के जैनिक सिनर और कनाडा के फ़ेलिक्स ओजे आलियासिम के बीच होने वाले सेमीफ़ाइनल के विजेता से भिड़ेंगे.

मैच के बाद अल्काराज़ ने कहा, "एक बार फिर फ़ाइनल में पहुंचना कमाल का एहसास है. मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है."

उन्होंने कहा, "भले ही यह टूर्नामेंट का मेरा सबसे अच्छा खेल नहीं था, लेकिन मैंने शुरुआत से आख़िर तक संयम बनाए रखा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट