खेल

एशिया कप हॉकी: भारत ने चीन को 7-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई
07-Sep-2025 9:18 AM
एशिया कप हॉकी: भारत ने चीन को 7-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई

भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज के अपने आख़िरी मुक़ाबले में चीन को 7-0 से हराकर फ़ाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि दूसरी ओर से दक्षिण कोरिया भी खिताबी मुक़ाबले में पहुंच गया है.

मैच में भारत ने पहले हाफ़ तक 3-0 की बढ़त बना ली थी. भारत की ओर से शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने एक-एक गोल दागा.

दूसरे हाफ़ में राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किया, जबकि अभिषेक नैन ने दो गोल जोड़कर टीम की जीत को और शानदार बना दिया.

भारत अब चौथी बार एशिया कप जीतने की कोशिश करेगा, जिसमें से दूसरी बार यह खिताब अपने घरेलू मैदान पर होगा.

एशिया कप 2025 की ख़ास अहमियत है क्योंकि इस टूर्नामेंट का विजेता सीधे एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में क्वालिफ़ाई करेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट