खेल

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: मीनाक्षी हुड्डा सेमीफ़ाइनल में, भारत का एक और पदक पक्का
13-Sep-2025 9:02 AM
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: मीनाक्षी हुड्डा सेमीफ़ाइनल में, भारत का एक और पदक पक्का

INSTAGRAM/ MENAKSHI3090


वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की मीनाक्षी हुड्डा ने देश के लिए चौथा पदक पक्का कर लिया है.

वो 48 किलो वेट कैटेगरी के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

इससे पहले शुक्रवार को जदुमणि सिंह मंडेंगबाम की क्वार्टर फाइनल में हार के बाद पुरुषों का अभियान 12 साल में पहली बार बिना किसी पदक के समाप्त हो गया.

नॉन ओलंपिक 48 किलोग्राम कैटेगरी में खेलते हुए लंबी कद-काठी वाली मीनाक्षी ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन एलिस पम्फ्री को मात दी.

पीछे हटकर खेलना पसंद करने वाली मीनाक्षी ने अपनी लंबी पहुंच का भरपूर फ़ायदा उठाया और शुरुआत से ही दबदबा बना कर रखा. उन्होंने आसानी से सीधे पंच जड़े और जोरदार काउंटर अटैक किया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट