खेल
हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय महिला टीम का शानदार आगाज़, थाईलैंड की टीम को हराया
06-Sep-2025 9:14 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हरा दिया है.
टीम की ओर से उदिता दुहान और ब्यूटी डुंग डुंग ने दो-दो गोल दागे.
उदिता ने 30वें और 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. डुंग डुंग ने 45वें और 54वें मिनट में गोल किए.
इनके अलावा मुमताज़ ख़ान (7वें मिनट), संगीता कुमारी (10वें), नवनीत कौर (16वें), लालरेम्सियामी (18वें), थौदाम सुमन देवी (49वें), शर्मिला देवी (57वें) और रुताजा पिसल (60वें) ने भी गोल कर टीम की जीत पक्की की.
भारतीय महिला हॉकी टीम का दूसरा मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे जापान की टीम के साथ होगा. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे