ताजा खबर

लैलूंगा के सरकारी कन्या स्कूल का नामकरण सेठ जयदयाल सिंघानिया के नाम पर
14-Sep-2022 12:53 PM
लैलूंगा के सरकारी कन्या स्कूल का नामकरण  सेठ जयदयाल सिंघानिया के नाम पर

सीएम ने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़/रायपुर, 14 सितंबर
। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को लैलूंगा के शासकीय कन्या विद्यालय का नामकरण सेठ जयदयाल सिंघानिया के नाम पर करने की घोषणा की। इस दौरान सीएम ने लैलूंगा विधानसभा के सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात की, और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश भी दिए।

लैलूंगा के शासकीय कन्या विद्यालय का निर्माण 1928 में हुआ था। यह विद्यालय प्रदेश के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक हैं। मगर शाला भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। इसके कारण शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही थी। इस पुराने विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए सेठ जयदयाल सिंघानिया ट्रस्ट ने हाथ बढ़ाया है। इसके भवन निर्माण के लिए 47 लाख रुपये देने की घोषणा की है। ट्रस्ट ने 10 लाख रुपये नगर पंचायत लैलूंगा को प्रथम किश्त दे भी दिया है।

सीएम श्री बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा नगर पंचायत के प्रस्ताव पर कन्या विद्यालय का नामकरण सेठ जयदयाल सिंघानिया के नाम पर करने की घोषणा की। सेठ जयदयाल सिंघानिया के पुत्र ओपी सिंघानिया रायपुर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं।

सीएम ने 373 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से 16 विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें दी। वे ग्राम कुंजेमुरा में श्री हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम का कुंजेमुरा में खादी की माला भेंटकर स्वागत किया गया।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news