ताजा खबर
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बदला स्टेट बार चुनाव समिति के सदस्यों को
14-Jan-2022 8:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर, 14 जनवरी। स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए बनाई गई समिति में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने फेरबदल करते हुए पिछली समिति के दो सदस्यों के स्थान पर नए सदस्य नामांकित किए हैं।
समिति के पदेन अध्यक्ष पद पर महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा यथावत रहेंगे। उनके सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रफुल्ल भारत और अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील ओटवानी नए सदस्य होंगे। दोनों पूर्व में नामांकित किए गए सदस्य आशीष श्रीवास्तव को प्रतीक शर्मा की जगह लेंगे।
हाल ही में स्टेट बार काउंसिल चुनाव कार्यक्रम तय करने का पत्र भी जारी किया गया था, जिस पर रोक लगा दी गई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश में कहा गया है कि पिछली समिति ने वकीलों के सत्यापन प्रक्रिया का पालन नहीं किया। इसलिए समिति के सदस्य बदले गए हैं। सदस्यता सूची का सत्यापन बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कराया जाना था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे