जगदलपुर की जीवन दायिनी इंद्रावती नदी के पार गांव आसना से कुछ महिलाओं की टोली अपने सिर पर बांस की टोकरी में अल्युमिनियम की गंजी पर एक लाईन से जगदलपुर के पुराने पुल से शहर की ओर आ रही हैं, पूछने पर बताया कि वे दही बेचने जा रही हैं। दाम 80 रुपए किलो है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए दही की अधिक मांग शहरों में रहती है। इसे बेचकर अपने परिवार की आर्थिक आय बढ़ती हंै। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज