Today's Picture
पशु-पंछियों से बचने के लिए काकभगोड़ा
06-Mar-2025 6:39 PM

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह मक्के की खेती है, आमतौर पर यह देखा गया है कि फसल पकने पर उसे पशु-पंछियों से बचने के लिए काकभगोड़ा (एक मानव आकार पुतला) जिसे खेत के बीच मैं गाड़ दिया जाता है, जिससे उन्हें लगे कि वहां फसल की रखवाली के लिए कोई व्यक्ति खड़ा है, ऐसी ही ये तस्वीर जो कि जगदलपुर से गीदम के रास्ते तोकापाल ब्लॉक के तेलीमारेंगा के पास सडक़ से लगी खेत का है। यहां फौज की वर्दी में भूसा भरकर खेत में खड़ा किया है, हो सकता है किसान ने सुन रखा होगा जय जवान जय किसान। और दूर से एकाएक देखने से लगता है कोई जवान तो नहीं। जगदलपुर के आसपास के एरिया में दोहरी फसल का लाभ किसान लेते हैं, इसमें सबसे आसान फसल मक्के की खेती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे