तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
सनातन धर्मावलंबी सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर विद्या विनय की देवी मां सरस्वती को श्रद्धा भाव से पूज रहे हैं। मठ मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। इसी दिन से नन्हें बच्चों का अक्षराभ्यास भी किया जाता है। कालीबाड़ी समिति में सामूहिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने स्लेट पर कलम चलाकर अध्ययन शुरू किया।