गुढिय़ारी मारूति मंगलम भवन में वृन्दावन की लीलामंडली के द्वारा श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन किया गया है। प्रदेश के एक सबसे वरिष्ठ न्यूज फोटोग्राफर गोकुल सोनी ने इसकी तस्वीर के साथ लिखा है- वर्षों बाद ऐसी लीला देखने को मिल रही है। किसी समय हमारे रायपुर के दादाबाड़ी में ऐसी ही रामलीला और कृष्णलीला का मंचन किया गया था जिसे देखने उन दिनों भीड़ उमड़ पड़ती थी। तब टीवी और मोबाईल का जमाना नहीं था।