विचार / लेख

भारत दुनिया का सबसे अधिक सडक़ हादसों वाला देश
02-Jan-2025 10:32 PM
भारत दुनिया का सबसे अधिक सडक़ हादसों वाला देश

-सिद्धार्थ ताबिश
भारत में हर रोज सबसे ज्यादा मौतें सडक़ दुर्घटना से होती है.. यहां लगभग हर तीसरे मिनिट में रोड पर एक जान जाती है.. भारत दुनिया का सबसे अधिक रोड दुर्घटना वाला देश है।

मगर भारतीय रोड से आते हुए जंगल क्रॉस करने में डरते हैं, कुत्ते से डरते हैं, बाघ से डरते हैं, तेंदुए का सोच के ही इनकी जान सूख जाती है, श्मशान से डरते हैं, रात से डरते हैं.. क्योंकि ये फ्लैट में बैठे रहते हैं और इन्हें इनकी सरकार, समाज कभी ये याद नहीं दिलाते हैं कि ‘रोड’ पर चलना इनके लिए सबसे अधिक खतरनाक काम है।

एक लकड़बग्घा अगर किसी का शिकार कर दे तो यही फ्लैट में बैठे मूर्छित लोग जो मीडिया चलते हैं, हेडलाइन छापते हैं कि ‘आदमखोर’ भेडि़ए ने जान ली.. मगर यही लोग कभी किसी भी ब्रांड की किसी कार को ‘आदमख़ोर’ कहते आपको नहीं दिखेंगे.. दरअसल कारों को आदमख़ोर बोलना चाहिए हमें क्योंकि ये हर तीसरे मिनिट में एक ‘आदमी’ की जान लेती हैं.. सरकारें भी कभी कार को आदमख़ोर नहीं घोषित करती हैं क्योंकि कार इन्हें मोटा टैक्स देती हैं।

हमारी जीवन में जितनी भी धारणाएं और डर हैं वो सब समाज और बाज़ार जनित होते हैं.. मीडिया और बाज़ार जो दिखाता है वही हमारे मन मस्तिष्क पर हावी रहता है.. इंश्योरेंस कंपनियां जो डराती है वो कोई डर नहीं है, मेडिकल कंपनियां जो डराती हैं वो कोई वास्तविक डर नहीं होता है.. जितने भी आसपास आपको अपना इंश्योरेंस, प्रोडक्ट इत्यादि बेचने बैठे हैं, इनके यहां बड़े बड़े मनोवैज्ञानिक ‘डर’ क्रिएट करने के पैसे लेते हैं और आपको उसी हिसाब से डराया जाता है।

नेता और सरकार आपको आपके अस्तित्व, धर्म, समाज और आबादी को लेकर डराते हैं.. मगर एक भी नेता आपको कभी ये कहता नहीं मिलता है कि ‘जितने तुम आतंकवाद और धार्मिक वैमनस्यता में मरते हो उसका 200 गुना तुम रोज़ रोड पर मारे जाते हो.. और रोड पर चलना बंद कर दो वरना तुम्हारा अस्तित्व खतरे में आ जायेगा.. जिस धर्म की जितनी बड़ी भीड़ होगी वो उतना ही रोड दुर्घटना में मारा जाएगा’.. कभी सुना है किसी नेता, विचारक, मोटिवेशनल स्पीकर, धार्मिक व्यक्ति के मुंह से ऐसी बातें?

 


अन्य पोस्ट