सरगुजा

सरकारी राशन दुकानों का उद्घाटन
21-Jul-2021 8:07 PM
सरकारी राशन दुकानों का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 जुलाई। अंबिकापुर के फुंदूरडीहारी गोधनपुर, नगरीय क्षेत्र के गोधनपुर वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ महापौर डॉ.अजय तिर्की, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्र ने किया।

 महापौर ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड में राशन दुकान खुल जाने से हितग्राहियों को राशन लेने में सुविधा और समय की बचत होगी।

द्वितेंद्र मिश्र ने कहा कि नवीन राशन दुकान के खुल जाने से वार्ड वासियों को लाभ होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों का नाम वार्ड के राशन दुकान में नहीं है, उन्हें शीघ्रता से जोड़ा जाए।

जिला प्रवक्ता नरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि हितग्राहियों को राशन देने में किसी प्रकार की कोताही न की जाए। अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं फूड ऑफिस से संपर्क कर समस्या का निवारण करें।

एल्डरमैन पप्पन सिन्हा ने बताया कि हितग्राहियों की सुविधा के लिए सभी वार्डों में नवीन राशन दुकान खोले जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद विनोद,  एक्का, गीता रजक,संचालक परदेशी लकड़ा, प्रकाश बैग,अरूण मिंज, राजीव सिंह,लोकेश,अमित मिंज,मिथुन सिंह आदि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट