सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 जुलाई। कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण समिति की 9वीं बैठक बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में विगत वर्ष के स्वीकृत कार्यों में प्रगति तथा अगले वर्ष के लिए कार्यों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में अम्बिकापुर स्थित जिला पशु चिकित्सालय भवन में छोटे जानवरों के लिए आपरेशन थियेटर और उपकरण की व्यवस्था तथा पशुओं की छाया के लिए एक बड़ा शेड की व्यवस्था डीएमएफ फण्ड से राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक 3 माह में पशु कल्याण समिती की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में चिकित्सालय में पशुओं के ईलाज हेतु आवश्यक टेस्ट का न्यूनतम दर तय किया गया। इसके साथ ही समिति में 2 अशासकीय सदस्यों को शामिल करने पर भी सहमति बनी।
कलेक्टर ने कहा कि पशु चिकित्सालयों में मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर आवश्यक उपकरणों तथा मशीनरी की खऱीदी हेतु प्रस्ताव तैयार करने कहा इसके साथ ही चिकित्सालयों के मरम्मत व रंगाई-पोताई का कार्य कराने के भी प्रस्ताव तैयार कने कहा। उन्होंने रोड में घूमने वाले आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के लिए कांजी हाउस में रखने तथा निलामी के द्वारा विक्रय कराने कहा।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, जिला पचांयत सदस्य राजनाथ सिंह,आयुक्त नगर निगम प्रभाकर पाण्डेय, उप संचालक पशु चिकित्सा एन.पी.सिंह,वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


