सरगुजा

पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमत और बेलगाम महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने सायकल रैली निकालकर किया प्रदर्शन
14-Jul-2021 8:03 PM
पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमत और बेलगाम महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने सायकल रैली निकालकर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 जुलाई। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमत और बेलगाम महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस ने शहर में सायकल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव के निवास तपस्या से सायकल यात्रा शुरू हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, महापौर डॉ अजय तिर्की एवम प्रदेश उपाध्यक्ष जे.पी श्रीवास्तव ने सायकिल यात्रियों का उत्साहवर्धन किया।

बाल कृष्ण पाठक ने कहा, कहते हैं कि जब सत्ता में लूट के किरदार बैठ जाएं, तो जनता की आमदनी कम और दिन महंगे हो जाते हैं। आज देश की मोदी सरकार सिर्फ सत्ता की भूख मिटा रही है और कमरतोड़ महंगाई से 140 करोड़ देशवासियों की आय लूटती जा रही है। भाजपा सरकार ने प्रजातंत्र की परिभाषा ही बदल दी है। जनता को महंगाई की आग में झोंककर आमजन की आमदनी को नोच रही है और बस अपने धन्ना सेठ दोस्तों की सोच रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि सच यह है कि जो महंगाई 2013 तक डायन थी, अब भाजपाइयों को अप्सरा सी नजर आने लगी है। एक जनवरी 2021 से 7 जुलाई, 2021 तक ही मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कई बार बढ़ाई। अप्रैल, 2014 से जून, 2021 तक मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की लूट से 24,94,122 करोड़ कमाए, पिछले 7 साल में पेट्रोल पर एक्साईज ड्यूटी 258 प्रतिशत और डीज़ल पर 820 प्रतिशत बढ़ाई है। मई 2014 में पेट्रोल पर केंद्रीय एक्साईज़ ड्यूटी 9.20 रुपये प्रति लीटर थी, जो आज 23.78 रुपये प्रति लीटर है। मई, 2014 में डीज़ल पर एक्साईज़ ड्यूटी 3.46 रुपये प्रति लीटर थी, जो आज 28.37 रुपये प्रति लीटर है।

केंद्र सरकार विरोधी तख्तियां और नारेबाजी के साथ सायकल यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निर्माणधीन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर समाप्त हुई। प्रमुख चौक-चौराहों पर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसे इस्तीफे की मांग की। साईकिल यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्र,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा व विनय शर्मा कर रहे थे।

 इस अवसर पर मोहम्मद मो.इस्लाम ,सैयद अख्तर हुसैन, आशीष वर्मा, प्रभात रंजन, कलीम , संजीव मंदिलवार,लक्ष्मी गुप्ता, प्रमोद चौधरी, चंद्रप्रकाश सिंह, दिलीप धर,मेराज गुड्डू,अशफाक अली,रियाजुल, रजनीश सिंह ,आलोक सिंह ,सतीश बारी ,अमित सिंह,पंकज शुक्ला,अविनाश कुमार,अमित सिंह,सरजू साहू, हिमांशु जायसवाल,गुरप्रीत सिद्धू, प्रिंस जायसवाल, निहाल सिंह ,संजू साहू देवगिरी,नरेंद्र विश्वकर्मा सोहेल अली, हसन खान,आशीष जायसवाल,मिथुन सिंह,सौरभ फिलिप,हेमंती प्रजापति,गीता रजक , कुसुम मिंज,शकीला परवीन,विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट