सरगुजा

मंत्री सिंहदेव की पहल पर अंबिकापुर में नीट के सेंटर की मिली अनुमति
14-Jul-2021 7:50 PM
 मंत्री सिंहदेव की पहल पर अंबिकापुर में नीट के सेंटर  की मिली अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 जुलाई। विगत वर्ष कोरोना में हुए लॉकडाउन के बाद नीट के परीक्षार्थियों को हो रहे आवागमन में असुविधा को ध्यान में रखते हुए अम्बिकापुर से रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर के लिए आवागमन की व्यवस्था सरगुजा से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने करायी थी, इस दौरान नीट का सेंटर अम्बिकापुर में खोलने पत्र लिख कर आग्रह भी किया था।

पत्र में पूर्व में सरगुजा में पीईटी, पीएमटी, पीएटी, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, टीईटी एवं अन्य परीक्षाओं का आयोजन अम्बिकापुर में होने एवं उच्च स्तर के परीक्षाओं हेतु आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था होने का हवाला देकर अम्बिकापुर में नीट का सेंटर खोलने की मांग की थी। जिसके बाद अब अम्बिकापुर में नीट के सेंटर हेतु अनुमति मिल गई है और इस वर्ष से अम्बिकापुर में नीट की परीक्षा हेतु सेंटर परीक्षार्थियों को मिलेगी। इससे न सिर्फ आवागमन की असुविधा एवं रायपुर जैसे शहरों में रुकने, खाने सहित अन्य खर्च कम होगा, बल्कि सरगुजा संभाग के परीक्षार्थियों को अम्बिकापुर में सेंटर मिलने से काफी लाभ होगा।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं अम्बिकापुर विधायक टी.एस. सिंह देव ने अम्बिकापुर में नीट की सेंटर देने पर आभार जताया है एवं परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट