सरगुजा
अम्बिकापुर, 14 जुलाई। राजपुर से लगे मंगलवार की रात हरीतिमा के पास एक कार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने वाहन रोककर उसमें बैठे सभी लोगों को समय पर निकाल लिया, जिससे जान की कोई हानि नहीं हुई। घटना मंगलवार की रात तकरीबन दस बजे की है, जहां नवकी निवासी सुनील दुबे की पत्नी इंदु दुबे एवं उसके साथ उनकी बहन शशि तिवारी वाहन से अपने परिवारिक कार्यों से बैकुंठपुर कोरिया गए हुए थे। वापसी के दौरान राजपुर से 3 किलोमीटर पहले गेउर हरीतिमा के पास जैसे ही वाहन पहुंचा तो वाहन चला रहे रामसुन्दर को वाहन के सामने धुआं उठते दिखा एवं गाड़ी में से जलने की बदबू आ रही थी।
चालक ने जैसे ही गाड़ी रोक कर बोनट खोला तो आग की लपटें उठने लगी जिसके बाद चालक ने वाहन में बैठे हैं लोगों को किसी तरह सुरक्षित निकाला जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी कार धू- धू कर जल गई। इस घटना में वाहन पूरी तरह से जल गई है।


