सरगुजा
कैट ने एसपी को गुलदस्ता भेंटकर किया धन्यवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 जुलाई। शहर के व्यापारियों से लाखों की ठगी करने वाली शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला व्यापारियों को झांसे में लेकर वारदात को अंजाम देती थी, लेकिन पुलिस ने महिला ठग के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
दरअसल, कुछ दिनों पहले अम्बिकापुर शहर के व्यापारिक संगठन कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल व टीम के द्वारा एसपी से शिकायत कर बताया गया था कि शहर में एक महिला जिसका नाम रानू साहू है, वह व्यापारियों से छड़-सीमेंट और अन्य सामानों को शहर के अलग-अलग जगहों पर गिरवा कर व्यपारियों को फर्जी चेक दे देती है। महिला ने शहर के अलग-अलग व्यपारियों से लगभग 20 लाख से अधिक की ठगी की है। वहीं कैट द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। गांधीनगर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
व्यापारियों से ठगी के संबंध में कैट प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में कैट टीम द्वारा एसपी सरगुजा से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिस पर तत्काल तत्परता दिखाते हुए एसपी सरगुजा के नेतृत्व में ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया।
कैट सरगुजा द्वारा एसपी को तत्काल कार्रवाई करने के लिए गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। धन्यवाद ज्ञापन में कैट प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल,अभिषेक सिंह,पिंटू,राजू छाबड़ा व राजीव अग्रवाल उपस्थित थे।


