सरगुजा

लेमरू रिजर्व क्षेत्रफल को घटाने का आदेश जन भावना नहीं बल्कि धन भावना-अमित
13-Jul-2021 9:03 PM
लेमरू रिजर्व क्षेत्रफल को घटाने का आदेश जन भावना नहीं बल्कि धन भावना-अमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 जुलाई। स्थानीय सर्किट हाउस में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लेमरू रिजर्व का क्षेत्रफल 4000 स्क्वायर किलोमीटर से घटाकर 450 स्क्वायर किलोमीटर कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक में फैसला हुआ था कि 1995 स्क्वायर फुट क्षेत्र डेवलपमेंट के नाम पर आरक्षित किया जाए। श्री जोगी ने कहा कि लेमरू रिजर्व क्षेत्रफल को घटाने के आदेश जन भावना नहीं बल्कि धन भावना के कारण निर्णय लिया गया।

श्री जोगी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने यह कहा था कि लेमरू क्षेत्रफल में एक भी खदान नहीं बनने देंगे, जबकि साल्ही, हरिहरपुर, फतेहपुर, जनार्दनपुर, तारा की छह खदानें जिनका बाजार मूल्य चार लाख करोड़ रुपए है, उसकी एमयू की स्वीकृति सरगुजा के उदयपुर राजस्थान राज्य विद्युत निगम को दे दी गई है, जो राज्य सरकार के सालाना बजट से 4 गुना अधिक राशि है। श्री जोगी ने आरोप लगाया कि इन खदानों को प्रदान करने कोई नीलामी नहीं की गई। बैक डोर से पूरा एग्रीमेंट किया गया, जिसमें पर्यावरण का भी कोई ख्याल नहीं रखा गया और जन सुनवाई न करके पेशा कानून की भी धज्जियां उड़ाई गई।

रेत तस्करी को लेकर अमित ने कहा कि इतने बड़े पैमाने तस्करी तब तक नहीं हो सकती, जब तक पूरा अमला इसमें शामिल न हो। श्री जोगी ने यह भी आरोप लगाया कि मामले में जो भी लोग हैं, वह सीएम से जुड़े लोग हैं, इस कारण प्रशासन भी हाथ नहीं डाल पा रही है। दूसरी ओर यूरिया आवश्यकता के अनुरूप केवल 5 प्रतिशत ही भेजा गया, जिस कारण किसान यूरिया कालाबाजारियों से खरीद रहे हैं। यूरिया की उपलब्धता के लिए स्वयं स्थानीय विधायक अपने ही सरकार को पत्र लिख चुके हैं।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह,संभागीय कोर कमेटी अध्यक्ष सरगुजा दानिश रफीक,अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट