सरगुजा

रथयात्रा विधि विधान से मंदिर प्रांगण में संपन्न
12-Jul-2021 7:49 PM
रथयात्रा विधि विधान से मंदिर प्रांगण में संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 जुलाई। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा कोविड-19 को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रांगण तिवारी बिल्डिंग रोड केदारपुर में पूरे विधि विधान के साथ किया गया। आज रथ प्रतिष्ठा, छेरापारा की पूजा जजमान सोमनाथ राउत व उनकी पत्नी सुचित्रा राउत के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

रथयात्रा के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर के पुजारी बैकुण्ठ नाथ पांडा ने बताया कि रथयात्रा से पूर्व भगवान जगन्नाथ जी 15 दिनों तक क्यों बीमार रहते हैं। जगन्नाथ स्वामी जो पूरी दुनिया को रोगों से मुक्ति दिलाते हैं, वे स्वयं हर साल ज्येष्ठ मास की स्नान पूर्णिमा के दिन बीमार पड़ जाते हैं। वे भी अपने भक्तों की तरह बीमार होते हैं और उनका भी इलाज किया जाता है, उनको दवाई के रूप में काढ़ा देते हैं। भगवान जगन्नाथ पूर्णिमा के दिन से 15 दिनों तक आराम करते हैं और अपने भक्तों को दर्शन नहीं देते। इसी कारण से भगवान जगन्नाथ के कपाट इन 15 दिनों तक बंद रहती हैं। इस दौरान भगवान जगन्नाथ को फलों के रस,औषधि एवं दलिया का भोग लगाया जाता है। जब भगवान जगन्नाथ स्वस्थ हो जाते हैं तो वे अपने भक्तों से मिलने के लिए रथ पर सवार होकर आते हैं। जिसे जगप्रसिद्ध रथयात्रा कहा जाता है। यह रथयात्रा हर वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकलती है और इस वर्ष यह यात्रा आज 12 जुलाई को मंदिर में ही औपचारिक रूप से किया गया।

आज जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में कोरोना के बढ़ते महामारी को देखते हुए पूरे विधिविधान के साथ प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा अर्चना किया गया। रथयात्रा में अनिल कंसारी,बलराम दास,लेखराज अग्रवाल,रिंकू सिंह,हरबिंदर सिंह, मनोज कंसारी,विक्रम बाबरा, देवनाथ कंसारी, कृष्णा कंसारी,सुनील कंसारी,सुदामा मिश्रा,अनूप कंसारी, विक्रम,आलोक कंसारी,मृगऋषि साव,गंदुर साव, सुभम,कार्तिक दास, पूर्णचंद राउत,गुड्डू समल के साथ साथ काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट