सरगुजा

खैरबारवासियों के कब्जे से जमीन मुक्त कराने मलगवांखुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
12-Jul-2021 7:48 PM
खैरबारवासियों के कब्जे से जमीन मुक्त कराने मलगवांखुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  कहा कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में घट सकती है बड़ी घटना    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 जुलाई। ग्रामपंचायत मलगवांखुर्द में प्राप्त वन अधिकार पत्र एवं ग्राम पंचायत की गौठान हेतु निर्धारित भूमि को खैरबार वासियों के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिफत उल्ला खान के नेतृत्व में कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि मलगवांखुर्द के ग्रामवासियों को शासन द्वारा वन अधिकार पत्र अपनी सीमा के अंतर्गत प्राप्त हुआ है। पड़ोस के ग्राम खैरबार वासियों द्वारा अन्यत्र भूमि का प्राप्त वन अधिकार पत्र को हमारी सीमा के अंदर का बताकर जबरन झगड़ा कर जोता जा रहा है। जबकि वन अधिकार पत्र के तहत प्राप्त भूमि हमारी है। यही नहीं खैरबार वासियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की योजना गौठन हेतु ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित भूमि को भी जोता जा रहा है।

खैरबार के फिलोमन टोप्पो, गेहदुल बालम, अनिल, लल्लू अमर साय के बहकावे में आकर पूरा गांव इस घृणित कार्य को अंजाम दे रहा है। मलगवांखुर्द के ग्रामीणों ने निकट भविष्य में भूमि को लेकर कोई बड़ी घटना ना घट जाए, इसलिए तत्काल इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने एंं खैरबार ग्राम के जो भी लोग इसमें संलिप्त है उनके विरूद्ध दंडात्मक कारवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मलगवांखुर्द के ग्रामीण कृष्ण कुमार, प्रदुमन, लधु राम,राजू राम,अशोक, रामप्रसाद, गोविंद राम, बाबूलाल, िवश्वनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट