सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 जुलाई। अंबिकापुर में आजाद सेवा संघ के द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने बताया कि अम्बिकापुर शहर का आजाद चौक जिसे आकाशवाणी चौक कहा जाता है, उक्त स्थान पर आजाद सेवा संघ के द्वारा बीते 4 वर्षों से चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित करने की मांग की जा रही है, पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है,जिसको लेकर आज आजाद सेवा संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही एक माह के भीतर प्रतिमा स्थापित नहीं करने पर संघ द्वारा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी आजाद सेवा संघ ने दी है।
इस दौरान सरगुजा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह,सक्रिय कार्यकर्ता सक्षम गुप्ता,छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा,गर्ल्स विंग जिला महासचिव रुखसार,आशुतोष यादव,ऋषभ अग्रवाल,अमन गुप्ता,गुरप्रीत सिंह,आकाश सोनी,स्वाति, हिना,परवीन आदि उपस्थित रहे।


