सरगुजा

सरगुजा में मांग अनुसार यूरिया और एनपीके की मात्रा बढ़ाया जाना अति आवश्यक- सिंहदेव
08-Jul-2021 7:23 PM
सरगुजा में मांग अनुसार यूरिया और एनपीके की मात्रा बढ़ाया जाना अति आवश्यक- सिंहदेव

   स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री ने कृषि मंत्री को पुन: लिखा पत्र    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 जुलाई। सरगुजा जिले में यूरिया एवं एनपीके 12:32:16, डीएपी खाद के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए एक बार फिर से स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखा है।

पूर्व में भी मंत्री सिंह देव ने 28 मई को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिख कर सरगुजा के लिए निर्धारित किये गए यूरिया एवं एनपीके 12:32:16, डीएपी खाद के लक्ष्य को कम बताते हुए बढ़ाने की मांग की थी। किन्तु इसके लक्ष्य को नहीं बढ़ाने से सरगुजा में इसकी कमी देखी जा रही है, आये दिन किसानों की परेशानी और खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिख कर कहा है कि यूरिया और एनपीके की मात्रा मांग अनुसार क्षेत्र को नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। किसान भाई खेती के इस सीजन में परेशान न हो इसलिए तत्काल मांग अनुसार एनपीके एवं यूरिया की व्यवस्था किया जाना आवश्यक होगा। सरगुजा में खरीफ फसलों का कुल रकबा 1,65,000 के आसपास है किंतु लक्ष्य के अनुसार आवंटन कम होने से किसानों के पास खाद का संकट है। कालाबाज़ारी एवं किसानों की समस्या को कम करने सरगुजा में मांग अनुसार यूरिया और एनपीके की मात्रा बढ़ाया जाना अति आवश्यक है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्र में कहा है कि 2020 की तुलना में यूरिया 7000 टन कम जबकि एनपीके 4000 टन कम है, जो कि किसानों के लिए परेशानी का सबब है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य को मांग अनुसार बढ़ायेंगे तभी किसानों की समस्या का निदान होगा, नहीं तो किसानों को फसलों में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट