सरगुजा

2 टीआई समेत तीन लाईन अटैच
07-Jul-2021 8:15 PM
2 टीआई समेत तीन लाईन अटैच

अंबिकापुर, 7 जुलाई। जि़ले के 2 टीआई समेत तीन को लाईन अटैच किया गया है, वहीं तीन थानों में नई पदस्थापना की गई है। तीन टीआई और तीन सब इंस्पेक्टरों के पदस्थापना आदेश अब से कुछ देर पहले जारी किए गए हैं।सरगुजा एसपी अमित काँबले ने धौरपुर टीआई सिरिल एक्का और बतौली टीआई मनीष धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है, प्रफुल्ल नरेश तिग्गा को धौरपुर टीआई प्रभार सौंपा गया है। रामनगीना यादव को केदमा से दरिमा, धीरेंद्र नाथ दुबे को थाना कमलेश्वर से चौकी प्रभारी केदमा जबकि थाना लखनपुर में तैनात सुरेश चंद्र मिंज को लाईन रवानगी दी गई है। जारी आदेश में बतौली थाने का प्रभार किसे यह उल्लेख नहीं है, बताया जा रहा है कि जल्द एक और आदेश निकल सकता है।


अन्य पोस्ट