सरगुजा

चोरी करने घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा
06-Jul-2021 7:52 PM
 चोरी करने घर में घुसे युवक को ग्रामीणों  ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 6 जुलाई। चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नमना में 5 जुलाई की शाम 4 बजे के करीब सोनकुंवर पति समलु कंवर अपने घर पर एक कमरे में थी। दूसरे कमरे में बर्तन गिरने की आवाज सुनकर उस कमरे में जाकर देखी तो गांव का ही 24 वर्षीय व्यक्ति गोलू उर्फ विजय (24) चोरी की नीयत से घर पर घुसा हुआ था। महिला ने आवाज देकर पड़ोसियों को बुलाया। लोगों ने उसे पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। उदयपुर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति गोलू उर्फ विजय के विरुद्ध धारा 454, 380, 511 का अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, आरक्षक देव नारायण कंवर, विजेन्द्र कुजूर सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट