सरगुजा
कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप के सामने दिया धरना, ताली और थाली बजाकर भी करेंगे प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 जुलाई। देश में बेलगाम महंगाई और उससे निपटने में केंद्र सरकार की विफलता के विरुद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सडक़ों पर मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने इसके लिए एक समयबद्ध विरोध प्रदर्शन का सिलसिला प्रारंभ करने का निर्णय लिया है ताकि केंद्र सरकार आम जनता को महंगाई से राहत देने की दिशा में कदम उठाए। इसके तहत पार्टी संगठन ने आज विकासखंड स्तर से विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है, जो 17 जुलाई तक चलेगा। इस तारतम्य में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के द्वारा खरसिया रोड स्थित अम्बिका पेट्रोल पंप और बनारस रोड स्थित बाबरा पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता से कार्य कर रही है और आमजन की नहीं सुन रही है। ये सरकार को जगाने का प्रयास है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को ब्लॉक स्तर पर पेट्रोल पंपों में धरना प्रदर्शन के साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार को जगाने के लिए कार्यकर्ता थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिनांक 14 जुलाई को जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन और 17 जुलाई को राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन की कार्ययोजना की जानकारी भी उनके द्वारा दी गई।
महंगाई पर केंद्र सरकार की उदासीनता पर हो रहे विरोध प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान में दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री और औषधि और पादप बोडऱ् अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, महापौर डॉ.अजय तिर्की, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, मो इस्लाम,मेराज गुड्डू, अशोक अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, रूही गजाला, नुजहत फातिमा,गीता रजक, आबदी तिग्गा, कुसुम मिंज, सैय्यद अख्तर,पापिन्दर सिंह, दिलीप धर, अविनाश कुमार,सौरभ फिलिप, दिनेश कुमार शर्मा, पंकज शुक्ला, गुरुप्रीत सिंह, मो अशफाक, मो हसन, अमित सिंह, दिव्यांश केसरी, प्रिंस विश्वकर्मा, आशीष शील आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


