सरगुजा

खाद्य मंत्री की पहल पर सीतापुर विस क्षेत्र में सडक़-पुल सहित 8 कार्यों के लिए 140 करोड़ की मंजूरी
06-Jul-2021 7:44 PM
खाद्य मंत्री की पहल पर सीतापुर विस क्षेत्र में सडक़-पुल सहित 8 कार्यों के लिए 140 करोड़ की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकपुर, 6 जुलाई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के सडक़ एवं पुल सहित 8 निर्माण कार्या के लिए 140 करोड़ 79 लाख 37 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन अन्तर्गत उक्त कार्यों को बजट में शामिल किया गया है। सडक़ एवं पुल-पुलियों के निर्माण से आम जनता को सहुलियत होने के साथ क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका होगी।

जारी आदेशानुसार सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा में ग्राम चिरंगा घण्टाडही गोविंदपुर मार्ग पर 20 करोड़ 12 लाख 46 हजार रूपए की लागत की राशि से 11 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, ग्राम करेजू से एन एच 43 पहुंच मार्ग पर 8 करोड 39 लाख 44 हजार रूपए की लागत से 7 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, ग्राम पेट से मैनपाट मार्ग तक 8 करोड़ 61 लाख 35 हजार रूपए की लागत से 6.20 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, ग्राम चलता से हर्रामार तक 12 करोड़ 9 लाख 6 हजार रूपए की लागत से 8 किलोमीटर का सडक़ निर्माण पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य, ग्राम बिसरपानी से सुपलगा तक 12 करोड़ 69 लाख 34 हजार रूपाए की लागत राशि से 5.70 किलोमीटर तक सडक़ निर्माण कार्य, ग्राम सोनतरई व्हाया भूसू गेरसा मार्ग 1 से 3 एवं 6 से 8 का 7 करोड 94 लाख 5 हजार रूपए की लागत राशि से 8.20 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, ग्राम दरिमा से मैनपाट तक 8 करोड़ 5 लाख 72 रूपए की लागत राशि से 7 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य एवं अम्बिकापुर से दरिमा, नवानगर मार्ग हवाई पट्टी एवं ब्लॉक मुख्यालय तक मुख्य मार्ग पर 62 करोड़ 87 लाख 95 हजार रूपए की लागत से 22.40 किलोमीटर सडक़, पुल-पुलिया का निमार्ण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


अन्य पोस्ट