सरगुजा

स्नेक मैन सत्यम ने सुरक्षित बचाए कोबरा के 25 अंडे
04-Jul-2021 7:22 PM
स्नेक मैन सत्यम ने सुरक्षित बचाए कोबरा के 25 अंडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 जुलाई। सांप और अन्य जंगली जीव जंतु पकडऩे के नाम से मशहूर स्नेक मैन सत्यम ने कोबरा के 25 अंडे को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

दरसल सत्यम को आलोक दुबे के फार्म हाउस डिगमा से कृष्णा दुबे ने रविवार को सूचित किया कि दीवार गिरने से सांप के बच्चे निकल रहे और सांप को भी बार-बार वहां काम करने वाले लोगों के द्वारा देखा गया है।सूचना पर सत्यम डिग्मा पहुंचा तो वहां उसने नाग की केचुली देखी, थोड़ा और जांच करने पर उन्हें गड्ढों में बहुत सारे अंडे दिखे। बहुत सारे लोगों को जमा देख सांप अपने जगह से भाग गया। अंडों को बारिश से टूट कर खराब होता देख उसने सभी अंडों को वन विभाग के सुझाव पर सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ दिए, ताकि उनका जीवन बच सके।

ज्ञात हो कि सत्यम लगातार जीवों के प्रति जागरूक के लिए कार्य कर रहे हैं। सांपों से संबंधित सुझाव रेस्क्यू अन्य सेवाओं के लिए आप उनसे 9074123714, 8770267553 पर संपर्क कर सकते हंै। 


अन्य पोस्ट