सरगुजा

आजाद सेवा संघ का मनाया गया पांचवा स्थापना दिवस
03-Jul-2021 6:49 PM
आजाद सेवा संघ का मनाया गया पांचवा स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 जुलाई। आज आजाद सेवा संघ के द्वारा पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें संभाग भर के पदाधिकरी व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्थापना दिवस के अवसर पर आजाद सेवा संघ ने शहर कंपनी बाजार के पास नए कार्यालय का उद्घाटन राजेश सिंह सिसोदिया एवं त्रिभुवन सिंह ने किया,साथ ही संघ के द्वारा संभाग से आए पदाधिकारीयो से चर्चा कर आगे की रणनीति पर बात की गई।

आज की बैठक आजाद सेवा संघ के नए कार्यालय में संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आगे की रणनीति पर चर्चा कर मार्गदर्शक चंद्रशेखर आजाद के उद्देश्यों में चलने की बात कही,साथ ही आगे भी समाज के दबे मुद्दे व छात्र हितों के मुद्दों को उठाने की बात कही। बैठक में जिला अस्पतालो में फैली गंदगी पर भी चर्चा की गई,साथ ही अम्बिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक के पास चंद्र शेखर वार्ड के पास मूर्ति लगाने की मांग को लेकर आजाद सेवा संघ कल जिला कलेक्टर व नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौप कर सात दिनों के अंदर मूर्ति लगाने की मांग की जाएगी।सात दिवस में मूर्ति नहीं लगने पर आजाद सेवा संघ द्वारा मूर्ति लगाया जायेगा और आंदोलन भी किया जाएगा।

इस दौरान सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, सूरजपुर जिला अध्यक्ष तुलेश्वर जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा,आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,आजाद सेवा संघ गर्ल्स विंग अध्यक्ष मिताली जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष हेमा मित्तल,हिमांशी अग्रवाल,सिदरा सेख,आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा उपाध्यक्ष प्रथम कश्यप,फरहाना परवीन, कार्यकारिणी अध्यक्ष स्वाति सिंह,महासचिव शिवांग, अंकित दुबे,सचिव शिव शंकर सिंह,अमित सिंह, विद्यालय प्रमुख पीयूष प्रजापति,प्रांजल शर्मा,हर्ष गुप्ता, मयंक सोनी,रुक्सार परवीन,दीपा सोनी,सरिता साहू, लवली बंसल,पुष्पा,माया सिंह,रूही अंसारी,काजल गुप्ता व संगीता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट