सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 जुलाई। अंबिकापुर नगर के सांसद प्रतिनिधि वेदांत तिवारी ने संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्घ जिला रघुनाथ अस्पताल में सूरजपुर जिले के महेशपुर से इलाज कराने आए परिवार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के एवज में 50,000 रुपए की मांग करने वाले व परिवार को एक महीना दौड़ाकर गरीबी पर कथित दया दिखाते हुए 20,000 हजार वसूलने वाले ड्यूटी डॉक्टर गोले को सेवा से बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सूरजपुर जिले के महेशपुर से ईलाज कराने आए परिवार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के एवज में 50,000 रूपए की माँग करने वाले व लगातार एक महीने तक पैसा न देने पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लटकाकर रखने वाले, फिर परिवार की गरीबी का मज़ाक उड़ाकर उनपर कथित दया दिखाते हुए 20,000 रुपए वसूलने वाले ड्यूटी डॉक्टर गोले को सेवा से बर्खास्त किया जाना स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आमजन के विश्वास को बनाए रखने के लिए समाज, शहर, राज्य व राष्ट्रहित में अत्यन्त आवश्यक है।
आसपास के अन्य जिलों के गाँव के सुदूर अंचलों से भोलेभाले ग्रामवासी बड़ी आशा और विश्वास के साथ संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रत्याशा में आते हैं, किन्तु बेलगाम हो चुकी इस व्यवस्था में केवल पिस कर ही रह जाते हैं।


