सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 1 जुलाई। अलग-अलग जगहों पर सडक़ दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल हो गए,इनमें से कई गंभीर मरीजों को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
पहली घटना उदयपुर बैगा पारा के समीप रामगढ़ चौक की ओर से आ रही स्विफ्ट कार रात 12 बजे के करीब अनियंत्रित होकर पुल के ऊपर से हवा में लहरा कर 20 फीट दूर कीचड़ युक्त खेत में जा गिरी इसमें एक मात्र चालक सवार थे बाल बाल बचे।
दूसरी घटना अटेम नदी के समीप शिवनगर से पहले दो बाइक सवार अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए इन्हें 108 की टीम ने सुबह 4 बजे के करीब सीएचसी उदयपुर में उपचार हेतु दाखिल कराया। दोनों ही बाइक सवारों के पैर टूट चुके थे इन्हें गंभीर स्थिति में ही 108 की टीम जिला चिकित्सालय में शिफ्ट करके लौटी।
तीसरी घटना अंबिकापुर से कैद में जाने वाली यात्री बस सीजी 15डीटी50 85 ग्राम सतीमुड़ा बस्ती के समीप जैसे ही पहुंची थी ग्राम अरगोती से मानपुर आ रहे मां बेटे को सतीमुड़ा बस्ती के समीप जबरदस्त टक्कर मार दी । दोनों ही मां बेटे को सिर पैर व हाथ में चोट आई इन्हें भी 112 व 108 की टीम ने टीम ने संयुक्त रूप से सीएचसी उदयपुर में उपचार हेतु दाखिल कराया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर 108 से भेज दिया गया।
चौथी घटना ग्राम सायर जंगल मे मवेशी चराने के दौरान हरे रंग के सर्प ने सायर निवासी सोलह वर्षीय किशोर को डस लिया इसका उपचार अभी भी सीएचसी उदयपुर मे जारी है।
पांचवी घटना उदयपुर तहसील से 200 मीटर पहले ग्राम थाना की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक ट्रेक्टर से टकराकर हवा में उछल कर सडक़ पर गिरे परन्तु खुशकिस्मत थे। बाइक सवार जो केवल मामूली चोटें आई है परन्तु इनके बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
छठवीं घटना ग्राम गुमगा के चेक पोस्ट के समीप मदनपुर कोरबा के बाइक सवार तीन लोग वापस घर जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही वाहन के लाइट से कुछ दिखाई नहीं दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए । इन्हें भी 112 से इलाज हेतु सीएचसी लाया गया। तीनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए रात 12 बजे 108 से जिला भेज दिया गया।
बुधवार को जितनी भी घटनायें हुई अधिकतर को उदयपुर सीएचसी में डॉ आशीष जायसवाल एवं स्टॉफ नर्स निमिता, पिंकी, पूनम पूजा रानी, रानू ड्रेसर शांति, तथा 108 की टीम के सदस्यों ईएमटी कृष्णा पायलट महेश कुमार, 112 की टीम के आरक्षक सचिन व पायलट की टीम द्वारा समय पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिस वजह से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।





