सरगुजा

दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
30-Jun-2021 7:02 PM
दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

दोस्त के पास बंद हालत में मोबाइल मिलने पर परिजनों ने कहा मामला संदेहास्पद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 जून।
दोस्तों के साथ घुटरापारा तालाब में नहाने गए एक 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे व रो-रो कर उनका बुरा हाल था। वहीं परिजनों ने किशोर का मोबाइल उसके दोनों दोस्त के पास बंद हालत में मिलने पर संदेह जताया है। बहरहाल पुलिस गोताखोर की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक महामाया द्वार चौक के पास रहने वाले हरेन केसरी का 17 वर्षीय पुत्र कृष केसरी बुधवार की दोपहर पड़ोस में रहने वाले दोस्त इरफान और पवन के साथ घुटरापारा तलाब में नहाने गया था, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। कृष केसरी के उक्त दोनों दोस्त ने पुलिस को बताया कि तीनों नहाने के लिए तलाब आए हुए थे और रेलिंग के पास बैठे थे तभी कृष शौच करने तालाब के किनारे चला गया और शौच करने के बाद वह नहाने पानी में उतर गया था उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसके चिल्लाने पर उसे बचाने का प्रयास किए लेकिन वह भी डूबने लगे थे किसी तरह वाह बाहर आए और घटना की जानकारी दी।वहीं मृतक किशोर के परिजन कृष का मोबाइल बंद हालत में दोनों दोस्तों के पास मिलने पर संदेह जाहिर किया है।

तालाब में डूबने की सूचना के 1 घंटे बाद गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकला।पुलिस ने शव बाहर निकलवाने के बाद पीएम हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव को भिजवा दिया।बताया जा रहा है कि हरेन केसरी के तीसरे नंबर का पुत्र कृष केसरी था। दोपहर में जाते समय उसकी मां नहीं जाने के लिए मना की थी पर वह नहीं माना और वह अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चला गया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही उसके तालाब में डूबने की खबर मिली तो परिवार में मातम पसर गया।
 


अन्य पोस्ट