सरगुजा

बिना अनुमति पेड़ों की कटाई, तहसीलदार-चौकी प्रभारी ने दबिश देकर की जब्ती
28-Jun-2021 6:30 PM
बिना अनुमति पेड़ों की कटाई, तहसीलदार-चौकी प्रभारी  ने दबिश देकर की जब्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,28 जून। बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम घटगांव में बिना अनुमति के पेड़ कटाई करने पर बरियों नायब तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में जब्ती की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घटगांव में पेड़ों की कटाई हो रही है जिसके बाद नायब तहसीलदार कमल सिंह एवं चौकी प्रभारी रजनीश सिंह के संयुक्त तत्वावधान में छापेमारी की कार्रवाई की गई। जहां मौके पर पेड़ों की कटाई करा रहे बाबू गुप्ता से दस्तावेजों की मांग की गई परंतु बाबू गुप्ता ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। 
 
बताया जा रहा है कि भूमि स्वामी द्वारा पेड़ों के कटाई के संबंध में आवेदन दिया गया था परन्तु भू स्वामी को अनुमति नहीं मिल पाई थी। बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई करते हुए पाए जाने पर नायब तहसीलदार बरियों कमला सिंह ने जप्ती की कार्रवाई की गई। 
 
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार बरियों कमला सिंह बरियों चौकी प्रभारी रजनी सिंह सहित पटवारी सीमा भगत वनपाल मनोज जयसवाल परियों चौकी प्रधान आरक्षक योगेंद्र जयसवाल आरक्षक प्रदीप यादव कमलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट