सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,28 जून। आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जि़ला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के विद्यालय प्रमुख पीयूष प्रजापति के नेतृत्व में जि़ला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय शिक्षा अधिकारी दोनों को ज्ञापन सौंपा गया।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के द्वारा मांग कि गई की इस कोरोना महामारी के कारण जिले के सभी विद्यालय पूर्णत: बंद होने के कारण विद्यालय के पानी, बिजली व स्कूल बसो आदि के खर्च कम हो गये है साथ ही ऑनलाईन कक्षाओ के कारण विद्यार्थियो का खर्च बढ़ गया है । फिर भी विद्यालय के शिक्षण शुल्क में कोई कमी नहीं की गई है। आज भी जिले के निजी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के विद्यालय की वर्ष भर की पूरी फीस ले रहे हंै।
कोरोना महामारी के कारण कई विद्यार्थियो के माता- पिता बेरोजगार हो गए है और अभी तक आर्थिक रूप से कमजोर है और उन्हें शिक्षण शुल्क देने में कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।साथ ही ऑनलाईन कक्षाओ के कारण हर महीने विद्यार्थियो के मोबाइल फोन में 200 से 300 रू खर्च बढ़ गये है। आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के द्वारा मांग की गई महामारी को ध्यान में रखते हुए जिले के निजी विद्यालय के शिक्षण शुल्क को कम करने के लिये उचित कदम उठाए।
ज्ञापन देते वक्त आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जि़ला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष प्रथम कश्यप,फरहाना परवीन,विद्यालय प्रभारी पीयूष प्रजापति, जिला महासचिव शिवांग राय,जि़ला सचिव अमित सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।


