सरगुजा

भाजपा नेता पर फर्जी तरीके से जमीन हथियाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
28-Jun-2021 6:28 PM
भाजपा नेता पर फर्जी तरीके से जमीन हथियाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

संसदीय सचिव व कलेक्टर से शिकायत, तहसीलदार ने स्थगन का दिया आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 28 जून।
विकासखंड के ग्राम पंचायत सिधमा में एक भाजपा नेता के ऊपर फर्जी तरीके से जमीन हथियाने का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में राजपुर तहसीलदार ने उन विवादित भूमियों पर स्थगन आदेश दे दिया है।

ग्राम पंचायत सिधमा में बलरामपुर कलेक्टर के द्वारा कुछ भूमिहीन परिवारों को 3 से 4 डिसमिल प्रति व्यक्ति आबादी भूमि से खेती कर जीवनयापन करने के उद्देश्य दिया गया गया था, उस भूमि को भाजपा के एक स्थानीय नेता प्यारेलाल जायसवाल के द्वारा पटवारी से सांठगांठ  कर अपने परिवार वालों के नाम करा लेने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा नेता के द्वारा इस आबादी भूमि के अलावा भी कई लोगों के जमीन को फर्जी तरीके से 5 की जगह 50 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत राजपुर एसडीएम के साथ-साथ बलरामपुर कलेक्टर से भी की है जिस पर अभी भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्यारेलाल जायसवाल आए दिन गांव वालों की जमीनों को फर्जी तरीके से अपने परिवार वालों का नाम करा लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि प्यारेलाल जायसवाल के द्वारा आबादी भूमि पर फर्जी तरीके से खेती करने का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज कराया गया है लेकिन वास्तविक में उस भूमि पर आज भी लोग निवास कर रहे हैं। जब ग्रामीण उस भूमि के रिकॉर्ड को ऑनलाइन चेक करवाते हैं तो भूमि पर कभी गन्ने की खेती तो कभी मक्के की खेती रिकॉर्ड में दर्ज होती है। आखिर उस भूमि पर ऑनलाइन खेती करने का रिकॉर्ड बिना किसी निरीक्षण और अवलोकन के किया जाना अधिकारियों के मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

सिधमा ग्राम पंचायत के ग्रामीण लगातार दो-तीन सालों से राजपुर तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। राजपुर तहसीलदार के द्वारा विगत दो-तीन वर्षों से ग्रामीणों को तारीख पर तारीख दिया जा रहा है और ग्रामीण न्याय की उम्मीद से लगातार दो-तीन सालों से कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।इस मामले में ग्रामीणों के सक्रियता को देखते हुए राजपुर तहसीलदार ने उन विवादित भूमियों पर थगन आदेश दे दिया है। वहीं शनिवार को ग्राम पंचायत सिधमा के दर्जनों ग्रामीणों ने पुन: बरियों उप तहसील कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपनी शिकायत को लेकर बलरामपुर कलेक्टर और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से मिले और अपनी बात रखी, जिसके बाद राजपुर एसडीएम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर मामले का निराकरण करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है।
 


अन्य पोस्ट