सरगुजा

अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
28-Jun-2021 6:27 PM
अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जून।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरगुजा ने लखनपुर में लगातार 4 सत्रों से लिये गए ब्लेजर की राशि को वापस करने की बात को लेकर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

प्रभारी प्राचार्य रॉबिन थॉमस को ज्ञापन सौंपते हुए अभाविप ने बताया कि लगभग 10 लाख की अनुमानित राशि जो विगत चार सत्रों के छात्रों को प्रवेश के साथ साथ संयुक्त रूप से लिया गया हैं जिसकी वापसी के लिए दो सत्रों से गूगल फॉर्म के जरिये सत्र 2018-19, 2019 -20 की बैंक जानकारी मांगी गई हैं जबकि वही बीते जो सत्र 2016-17, 2017-18 के छात्रों की राशि की वापसी की कोई बात नही ंकही गई हैं। 

अभाविप ने त्वरित कार्यवाही की मांग की और चेतवानी दी कि मांग पूरी न होने की स्थिति में अभाविप आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान सरगुजा जिले के जिला संयोजक निखिल मराबी,जिला संगठन मंत्री मनीष पुनाचा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक तिवारी,गोपाल सिंह,संदीप सिंह,संतोष सिंह,धनंजय सिंह मरकाम तथा सूरज साहू सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट