सरगुजा

शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
27-Jun-2021 7:35 PM
शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 जून। सरगुजा के कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में एवं सरगुजा जिला के उपसंचालक समाज कल्याण के डी के राय के मार्गदर्शन में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के तत्वावधान में 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत केदारपुर अंम्बिकापुर नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है, इससे समाज में अनेकों अपराध पनपते हैं। नशा चाहे वह शराब,तम्बाखू , बीड़ी, चरस, मांखुर, सुलेशन सिगरेट, गुटका, पाउच, गांजा या गुड़ाखु सभी मानव शरीर के लिए हानिकारक होता है, जिसके वजह से नशा करने वाला व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता है, जिससे कि वह अपने जीवन में विकास नहीं कर सकता है और उसके परिवार के लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

नशा हर अपराध की जननी है।  कैंसर, अस्थमा, टी वी स्वास, डिप्रेसन आदि कई गम्भीर बीमारी होने का मूल कारण नशा ही है, जो आदमी को समय से पहले मौत की ओर ले जाता है, इसलिए हम सभी को अपने परिवार, समाज, गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प करना चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सराठे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए सुरू से ही प्रयास करना चाहिए, हमारे सभी विषयों के पाठ्यक्रमों में नशामुक्ति का पाठ अनिवार्य होना चाहिए। जिससे वे इस गंभीर बिमारियों के बारे जानकारी प्राप्त सके। आजकल प्राय: छोटे छोटे बच्चे गुटका पाउच और तम्बाकू पान ठेले में लेते हुए दिख जाते हैं ।हमें इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए। जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा नशा मुक्त सरगुजा बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा लगातार सरगुजा जिला में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर अल्पना मिश्रा ने कहा कि हमे किशोरावस्था मे बालक बालिकाओ को भी नशा से होने वाले नुकसानों से अवगत कराना जरूरी है, जिससे वे नशा से बच सके।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पंम्पलेट का वितरण किया गया। जिससे लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ा। उक्त कार्यक्रम में अंचल सिन्हा, कमलकांत अग्रवाल, राकेश पाण्डेय, सत्यम द्विवेदी, अमित मिश्रा, बैदिक ठाकुर, श्रवन अग्रवाल, शिवम् द्विवेदी, विक्टर जान, दीपक विश्वकर्मा, देवन्ती साहू, आकाश साहू,  ओमप्रकाश गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने विज्ञप्ति में दिया है।


अन्य पोस्ट