सरगुजा

आदर्श गौठान सानिबर्रा में पौधरोपण
27-Jun-2021 7:29 PM
आदर्श गौठान सानिबर्रा में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 27 जून। जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत आने वाले आदर्श गौठान सानिबर्रा में फेंसिंग हेतु बांस के पौधों का रोपण प्रारंभ किया गया है।

कार्यक्रम का आयोजन राजनाथ सिंह सभापति कृषि स्थाई समिति जिला सरगुजा के मुख्य आतिथ्य में किया गया मौके पर उपस्थित एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार सुभाष शुक्ला व क्षेत्रीय बीडीसी ने गौठान की गतिविधियों का निरीक्षण किया। गौठान में वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट जिमीकंद फसल का उत्पादन किया जा रहा है इसकी जानकारी इन लोगों ने ली है। आगामी दिनों में गौठान को सुंदर व आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवश्यक सुझाव संबंधित कर्मचारियों को दिए है।

उपस्थित ग्रामवासियों को एसडीएम व तहसीलदार द्वारा कोरोना टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

 कार्यक्रम में क्षेत्रीय बीडीसी मीना सिंह श्याम सरपंच पति बिगू राम, उपसरपंच भुनेश्वर, सिंह, गौठान समिति के अध्यक्ष मंगल राम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राधाकृष्णन कुलजीत पैकरा,आरएईओ पंकज नाथ, उद्यान विस्तार अधिकारी कविता यादव एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट