सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 जून। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने महामाया पहाड़ पर हो रहे अतिक्रमण की जांच के लिए एक आईएएस अधिकारी सहित 6 लोगों की टीम का गठन किया है। जांच टीम में आईएएस अधिकारी तनुजा सलाम, वन मंडल अधिकारी पंकज कमल, एसडीएम अंबिकापुर प्रदीप साहू, आयुक्त नगर निगम, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं तहसीलदार अंबिकापुर हैं।
गौरतलब है कि पार्षद आलोक दुबे एवं जन अधिकार परिषद के त्रिभुवन सिंह ने महामाया पहाड़ के संरक्षण के लिए और अवैध अतिक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरगुजा कलेक्टर को गत दिनों शिकायत की थी। उक्त दोनों की शिकायत पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जांच दल का गठन किया है।
निर्माण कार्य को तत्काल दंडाधिकारी आदेश देकर रुकवा दें-आलोक
पार्षद आलोक दुबे ने बताया कि महामाया पहाड़ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मेरे आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेकर एक आईएएस अधिकारी तनुजा सलाम के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम जो गठित की है उसका मैं स्वागत करता हूं और कलेक्टर सरगुजा से मांग करता हूं कि जब तक यह टीम पूरी जांच नहीं कर लेती तब तक संपूर्ण महामाया पहाड़ी पर वर्तमान में हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल दंडाधिकारी आदेश देकर रुकवा दे।


