सरगुजा
सर्पदंश से युवती की मौत
26-Jun-2021 8:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 26 जून। सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धरमपुर के मदन नगर निवासी बडेसिर उर्फ उगो (18 वर्ष) 25 जून की रात खाट पर सो रही थी। अचानक सिर दर्द होने पर वह उठी और परिजनों को बताया। परिजनों ने देखा तो पास में ही करैत सांप था। परिजनों ने सांप को मार डाला, परंतु युवती के शरीर में कहीं भी सांप के काटने के निशान नहीं दिखे। तडक़े 3 बजे युवती के मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


